Notice
  • HAPPY INDEPENDENCE DAY 2022 ALL OF YOU

About Us

सरस्वती कन्या महाविद्यालय की स्थापना महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री मुरारी सिंह चौहान तथा प्रबंधक श्री राजकुमार चौहान (अधिवक्ता) के सद्प्रयासो से गत वर्ष सन २०१३ में ग्राम सरकथल तह- टांडा, जनपद रामपुर (उ प्र) के ग्रामीण अंचल में की गयी है | यह महाविद्यालय मुख्या सड़क मुरादाबाद – बाजपुर के मध्य टांडा से लगभग 7 कि. मी. दूर सरकथल के मुख्या चौराहे पर स्थित है | महाविद्यालय का परिसर स्थल स्वाच एवं प्रदुषण मुक्त है | इस छेत्र में कन्या डिग्री कॉलेज न होने के कारण छात्राओ को अध्यन करने के के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता था| और माता पिता भी घर से दूर छात्राओ को भेजने के लिए तैयार नहीं होते थे | इसी समस्या को देखते हुए हमने इसी छेत्र में एक कन्या महाविद्यालय का निर्माण किआ है| जहाँ पर छात्राए अपने सपनो को साकार कर सकती है | और पुरुषो से कंधो से कन्धा मिलकर चल सकती है | जहाँ महिला अध्यापिकाओ द्वारा छात्राओ को उच्च शिक्षा प्रदान की जाएगी | ऐसा हमारा हमेशा प्रयास रहेगा |

Our Statistics

Courses

0

Students

0

Modern Labs

0

Teachers

0

Recent Event

Our Facilites

Sports Ground

कॉलेज में खेल सुविधाओं में एक बड़ा खेल का मैदान शामिल है। विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में गहन प्रशिक्षण दिया जाता है। संस्थान के विशाल मैदानों को क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस और बैडमिंटन आदि के लिए प्लेफील्ड में रखा गया है। योग, भारोत्तोलन, कुश्ती और कबड्डी के लिए भी सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

Computer Lab

छात्रों और शिक्षकों के लिए 115 टर्मिनलों और इंटरनेट सुविधाओं के साथ कॉलेज में तीन प्रयोगशालाएं हैं। ये प्रयोगशालाएं एलसीडी प्रोजेक्टर और स्कैनर जैसे शिक्षण सहायक उपकरण से भी सुसज्जित हैं। कॉलेज चाहता है कि उसके सभी छात्र आधुनिक शिक्षण सहायक के साथ बातचीत करें। पूरा कॉलेज परिसर वाई-फाई सक्षम है।

Library

पुस्तकालय अच्छी तरह से रखता है और पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है। इसमें लगभग 200 पुस्तकें हैं जो वाणिज्य और मानविकी के लगभग सभी पहलुओं को कवर करती हैं। यह नियमित रूप से हिंदी और अंग्रेजी में 10 दैनिक समाचार पत्रों सहित लगभग 61 आवधिकों की सदस्यता लेता है।

College Members

श्री मुरारी सिंह चौहान

अध्यक्ष

सरस्वती कन्या महाविद्यालय डिग्री कॉलेज ग्राम सड़क कल चौराहे पर तहसील टांडा जनपद रामपुर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अंचल के शांति मई वातावरण में स्थापित करके मुझे अति प्रसन्नता एवं परम संतोष की अनुभूति हो रही है क्योंकि यह मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस महाविद्यालय की स्थापना से आसपास की छात्राएं एक अच्छी शिक्षा प्राप्त कर अवश्य ही क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे जिससे हम सभी क्षेत्रवासियों को समाज एवं राष्ट्र का उत्तरोत्तर विकास भी दृश्यैक्षिक वातावरण मिलेगा

श्री राजकुमार चौहान

प्रबंधक

जनपद रामपुर की तहसील टांडा के ग्राम सभा स्थल में सरस्वती कन्या महाविद्यालय डिग्री कॉलेज नामक एक शिक्षण संस्थान की स्थापना कर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है क्योंकि यह कॉलेज लग रही है प्रदूषण से मुक्त एक स्वच्छ एवं स्वास्थ्य वर्धक वातावरण में संचालित है नगरीय शिक्षण संस्थान अति खर्ची ले होने के कारण ग्रामीण अंचल में स्थापित सरस्वती कन्या महाविद्यालय स्थानीय निवासियों के पाल्या पालिया छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य को संवारने में काफी सहायक होगा यह मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है ।

श्री महेन्द्र सिंह चौहान

उप प्रबंधक

जनपद रामपुर की तहसील टांडा के ग्राम सभा स्थल में सरस्वती कन्या महाविद्यालय डिग्री कॉलेज नामक एक शिक्षण संस्थान की स्थापना कर मुझे अति प्रसन्नता हो रही है क्योंकि यह कॉलेज लग रही है प्रदूषण से मुक्त एक स्वच्छ एवं स्वास्थ्य वर्धक वातावरण में संचालित है नगरीय शिक्षण संस्थान अति खर्ची ले होने के कारण ग्रामीण अंचल में स्थापित सरस्वती कन्या महाविद्यालय स्थानीय निवासियों के पाल्या पालिया छात्राओं को अच्छी शिक्षा प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य को संवारने में काफी सहायक होगा यह मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है ।

डॉ ज्योति चौहान

प्राचार्य

मैं इस महाविद्यालय में वर्ष 2013 से प्राचार्य के पद पर अपनी सेवा दे रही हूं मेरा दृढ़ विश्वास है कि महाविद्यालय में शिक्षा के स्तर में उत्तरोत्तर सुधार करते हुए छात्राओं को उच्च स्तर की शिक्षा दी जाए हम छात्राओं को अनिवार्य विषय की शिक्षा देने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए हमेशा अग्रसर रहेंगे महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखना हमारा उद्देश्य है महाविद्यालय में समय-समय पर छात्राओं के लिए शिक्षणेत्तर गतिविधियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जो भविष्य में छात्राओं का कैरियर संवारने में उपयोगी सिद्ध होगा मुझे विश्वास है कि नए सत्र में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को महाविद्यालय में स्वस्थ व शैक्षिक वातावरण मिलेगा्वस्थ व शैक्षिक वाताव

Students Reviews

The infrastructure is absolutely beautiful. Lots of trees, birds and water bodies. An absolutely beautiful place to study in. Highly recommend. The living spaces are clean, well-maintained and libraries are excellent too.
Sonam Sharma
Happy Student
The infrastructure of the college has everything one could expect. It has huge classrooms with modern equipments and facilities. The laboratory equipments are good and in proper working condition.
Manisha Kumari
Happy Student
This college is a well known autonomous college in Rampur, having well infrastructure and projectors in classrooms. Classrooms are neat and clean , all laboratories are well equipped and Library is also arranged with good essential books.
Shivani Kumari
Happy Student

Social Media

Contact Us